88 percent people are unemployed : नई दिल्ली। आज देश में शिक्षित बेरोजगार लोगों की कोई कमी नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 88 प्रतिशत से अधिक युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। आज के समय में नौकरी पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिंक्डइन की एक रिसर्च में यह आंकड़ा सामने आया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बदलते आर्थिक दृष्टिकोण और वैश्विक परिवर्तन के कारण ज्यादा सैलरी, कम दबाव और अन्य क्षेत्र को एक्सप्लोर करने के लिए लगभग 90 प्रतिशत भारत का युवा नौकरी में बदलाव के लिए तैयार है।
इनमें अपनी नौकरी को अधिक चुनौती पूर्ण मानने वालों की संख्या लगभग 42 प्रतिशत और वेतन में बढ़ोतरी की चाहत रखने वालों की संख्या लगभग 37 प्रतिशत सर्वाधिक है। नौकरीपेशा की सोच में आए इस बदलाव के असर को देखकर दावा किया गया है कि भारत में करीब 88 फीसदी प्रोफेशनल्स 2024 में नई नौकरी खोजने पर विचार कर रहे हैं। ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4 परसेंट ज्यादा है।
Read more: ‘मणिपुर हिंसा के लिए सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जिम्मेदार‘, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
88 percent people are unemployed: मिली जानकारी के मुताबिक लिंक्डइन की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में उसके प्लेटफॉर्म पर नौकरी खोजने की गतिविधि में सालाना आधार पर 9 परसेंट का इजाफा हुआ है। इस साल नौकरी बदलने वाले 42 फीसदी लोग वर्क लाइफ बैलेंस और 37 परसेंट ऊंची सैलरी को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं 79 फीसदी लोग बेहतर नौकरी की तलाश में अपनी मौजूदा इंडस्ट्री की जगह नए सेक्टर में जॉब तलाशने के लिए तैयार हैं।
Follow us on your favorite platform:
केरल : अभियोजन पक्ष ने प्रेमी की हत्या की दोषी…
36 mins ago