जयपुर, 15 मार्च (भाषा) राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में कई जगह बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई।
इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज भी बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 16 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)