दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, शहर में 'ऑरेंज' अलर्ट |

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, शहर में ‘ऑरेंज’ अलर्ट

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, शहर में 'ऑरेंज' अलर्ट

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : July 2, 2024/5:17 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार अपराह्न को हल्की बारिश हुई जबकि मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में अपराह्न करीब तीन बजे हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आज सुबह मध्यम से भारी बारिश होने, बारिश के साथ तूफान आने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया था।

आईएमडी के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, मध्यम बारिश को एक दिन में 7.6 मिमी से 35.5 मिमी के बीच बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है, जबकि भारी बारिश को एक दिन में 64.5 मिमी से 124.4 मिमी के बीच हुई बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)