उपराज्यपाल ने लद्दाख में पांच सैनिकों को दी श्रद्धांजलि |

उपराज्यपाल ने लद्दाख में पांच सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

उपराज्यपाल ने लद्दाख में पांच सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : June 30, 2024/10:34 pm IST

लेह, 30 जून (भाषा) उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच सैन्य कर्मियों को वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के साथ श्रद्धांजलि दी।

उपराज्यपाल मिश्रा और अन्य ने सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शनिवार तड़के तब शहीद हो गए जब उनका रूस निर्मित टी-72 टैंक पूर्वी लद्दाख में श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण बह गया।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां 14 कोर मुख्यालय में बहादुरों सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली सहित अन्य लोग शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि जवानों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से उनके गांव ले जाया जा रहा है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)