उपराज्यपाल ने सभी बर्खास्त बस मार्शल को प्रदूषण कम करने संबंधी ड्यूटी पर तैनात करने का दिया निर्देश |

उपराज्यपाल ने सभी बर्खास्त बस मार्शल को प्रदूषण कम करने संबंधी ड्यूटी पर तैनात करने का दिया निर्देश

उपराज्यपाल ने सभी बर्खास्त बस मार्शल को प्रदूषण कम करने संबंधी ड्यूटी पर तैनात करने का दिया निर्देश

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 04:39 PM IST, Published Date : October 24, 2024/4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में बस मार्शल के पद से अक्टूबर 2023 में बर्खास्त किए गए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को उपराज्यपाल वी के सक्सेना के आदेश के बाद चार महीने के लिए प्रदूषण कम करने से संबंधित ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि उनकी तैनाती की अवधि एक नवंबर से शुरू होगी।

राज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे चार महीने की रोजगार अवधि के बाद उनके भविष्य के नियोजन के लिए उचित प्रक्रिया के आधार पर एक ठोस योजना लेकर आएं। उपराज्यपाल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नियमित रोजगार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली इस योजना में उनकी तैनाती, बजटीय प्रावधान, वित्तीय मंजूरी, पद सृजन और आरक्षण मानदंडों का विवरण शामिल होगा।

भाषा अमित वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)