एयरपोर्ट में घुस आया तेंदुआ, मची अफरातफरी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम | Leopard evacuated in Jaungrant airport

एयरपोर्ट में घुस आया तेंदुआ, मची अफरातफरी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

एयरपोर्ट में घुस आया तेंदुआ, मची अफरातफरी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: December 2, 2020 9:00 am IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे में घुसे मादा तेंदुए को वन विभाग के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी जीएस मर्तोलिया ने बुधवार को बताया कि हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था और हवाई जहाजों के इंजनों के शोर के कारण करीब सवा साल की मादा तेंदुआ दिन भर पाइप में दुबकी रही और बाद में जब अंतिम विमान भी चला गया और वातावरण शांत हो गया तो उसे सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया गया ।

Read More: ससुर करता है अश्लील हरकतें, पति ने दिया तीन तलाक, कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने लगाई गुहार

उन्होंने बताया कि फिलहाल तेंदुए को देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज में रखा गया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है । देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम बड़कोट जाकर तेंदुए की जाँच करेगी और उसके बाद ही उसे सुरक्षित जंगल में छोडने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा । गौरतलब है कि तीन तरफ से जंगल से घिरे हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था ।

Read More: नक्सलियों ने 13 सालों में 23 हमलों में 144 पुलिस और सुरक्षाबलों की ली जान, दरभा डिवीजन ने जारी किया पर्चा