अलवर के रिहायशी कॉलोनी में तेंदुआ घुसा, वन विभाग ने तीन घंटे में पकड़ा |

अलवर के रिहायशी कॉलोनी में तेंदुआ घुसा, वन विभाग ने तीन घंटे में पकड़ा

अलवर के रिहायशी कॉलोनी में तेंदुआ घुसा, वन विभाग ने तीन घंटे में पकड़ा

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 02:39 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 2:39 pm IST

जयपुर, 31 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक तेंदुआ एक रिहायशी कॉलोनी में घुस गया। वन विभाग की टीम ने उसे तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद बेहोश कर पकड़ लिया।

तेंदुआ मंगलवार सुबह आर आर कॉलेज इलाके से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया था। उसे देख कर लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वन अधिकारियों को सूचित किया। हालांकि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया।

वन विभाग की टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया ।

वन रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि तेंदुए की आवाजाही पिछले एक महीने से आरआर कॉलेज परिसर के आसपास थी।

उन्होंने बताया कि रविवार की रात को कॉलेज परिसर स्थित स्टाफ रूम के पास तेंदुए के पंजों के निशान देखे गये थे। मंगलवार सुबह तेंदुआ कॉलेज परिसर से निकलकर डेढ़ किलोमीटर दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया था।

वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर कंपनी बाग से पकड़ लिया। भाषा कुंज

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers