शाहजहांपुर। Lemon theft amid rising inflation in UP देश में महंगाई बेकाबू हो गया है। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीजे महंगी हो गई है। वहीं पहली बार नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बीच सब्जियों के चोरी होने का हैरान करने वाले मामले सामने आया है। आरोपियों ने नींबू, मिर्च, लहसुन और प्याज पर हाथ साफ किया है।
बाजार में सब्जियों के चोरी का मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले के बजरिया सब्जी मंडी का है। सब्जी व्यापारी ने बताया कि वह नींबू, मिर्च, लहसुन और प्यार बेचता है। रविवार को नया माल खरीदने के बाद गोदाम में स्टॉक रखा था। वहीं सुबह आया तो पूरा माल गायब मिला। बताया कि आरोपियों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया।
यह भी पढ़ें : बेटी की शादी में कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, मेहमानों को दी जाएगी संविधान की कॉपी
Lemon theft amid rising inflation in UP : बता दें कि इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है। जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। इस बीच चोरी का मामला सामने आने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। यह घटना तेजी सुर्खियों में आ गई है। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है। वहीं इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें : खैरागढ़ में थमा उपचुनाव का शोर गुल, अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, 12 अप्रैल को होगा मतदान
Follow us on your favorite platform:
नोएडा: वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में…
6 hours agoनूह में अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में दो लोग…
6 hours ago