वाम दलों ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला, पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की |

वाम दलों ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला, पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की

वाम दलों ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला, पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 07:59 PM IST, Published Date : September 13, 2024/7:59 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला और नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कथित लापरवाही को लेकर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की।

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि अगर उन्हें लालबाजार के पास जाने से रोका गया तो वे घटनास्थल पर 30 घंटे तक धरना देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के पहले दिन से ही कोलकाता पुलिस आयुक्त ने जांच को गलत तरीके से संभाला है, ऐसा क्यों है, यह वह (आयुक्त) एवं राज्य सरकार ही जानते हैं। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं, अन्यथा हमारा विरोध जारी रहेगा।’’

वामपंथी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और तख्तियां लेकर तृणमूल सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि मौजूदा बलात्कार-हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) गोयल से पूछताछ करे।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस मुख्यालय के पास रोक दिया गया। पुलिस ने वहां स्टील के अवरोधक लगाए थे।

भाषा सुरेश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)