ओएनजीसी गैस इकाइयों के रखरखाव में लापरवाही से आंध्र प्रदेश में हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव: अधिकारी |

ओएनजीसी गैस इकाइयों के रखरखाव में लापरवाही से आंध्र प्रदेश में हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव: अधिकारी

ओएनजीसी गैस इकाइयों के रखरखाव में लापरवाही से आंध्र प्रदेश में हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 03:03 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 3:03 pm IST

केसनपल्ली (आंध्र प्रदेश), 13 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में ओएनजीसी के गैस संग्रहण स्टेशन पर रखरखाव की कमी के कारण हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का रिसाव हुआ। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला कलेक्टर आर महेश कुमार ने बताया कि बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे गैस का रिसाव हुआ। उनके मुताबिक, इससे करीब नौ लोग प्रभावित हुए, जिनमें श्रमिक और एक चार साल का बच्चा भी शामिल है।

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह कुओं के रखरखाव में कमी के कारण हुआ।

कलेक्टर के अनुसार, गैस संग्रहण स्टेशन में छह इकाइयां हैं और हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव उस समय हुआ जब तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के कर्मचारी गोलापलेम और तुरपुपलेम पंचायतों के पास स्थित एक कुएं को साफ करने का प्रयास कर रहे थे।

कुमार ने बताया कि रिसाव के बाद सभी नौ इकाइयों को बंद कर दिया गया था, लेकिन आज उन्हें पुनः चालू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन सल्फाइड हानिकारक गैस नहीं है।

जून 2014 में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में सुबह-सुबह विस्फोट होने से आग लग गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers