बेंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंत्री के एन राजन्ना ने शुक्रवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को मौजूदा सरकार के बचे हुए ढाई साल के कार्यकाल में इस पद की आकांक्षा रखने के बजाय अगले चुनावों में पार्टी का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
मंत्री राजन्ना का यह बयान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा हाल ही में मंत्रिमंडल के दलित और अनुसूचित जनजाति के चुनिंदा सहयोगियों के साथ आयोजित रात्रिभोज की पृष्ठभूमि में आया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मार्च के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है, जो संभवतः ‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने’ जैसे किसी फॉर्मूले के तहत हो सकता है।
ऐसा समझौता कथित तौर पर 2023 में पार्टी की जीत के बाद हुआ था, जिसमें सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों मुख्यमंत्री पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।
सिद्धरमैया का विश्वासपात्र माने जाने वाले सहकारिता मंत्री राजन्ना भी हाल में आयोजित रात्रिभोज बैठक में शामिल हुए थे।
राजन्ना ने कहा, ‘‘एक मनुष्य के तौर पर सत्ता की चाहत स्वाभाविक है। मुझे नहीं लगता कि उनका (शिवकुमार) मुख्यमंत्री पद के लिए दिलचस्पी या इच्छा दिखाना गलत है। पिछला चुनाव (2023) सिद्धरमैया और शिवकुमार के नेतृत्व में हुआ था और लोगों ने हमें (कांग्रेस) आशीर्वाद दिया।’’
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आलाकमान ने विधायक दल के नेता को नियुक्त किया है, जो मुख्यमंत्री हैं और अगर आलाकमान चाहे तो भविष्य में नेता को बदलने का अधिकार उसके पास है और वे जो भी फैसला लेगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे।
मंत्री ने कहा, ‘‘हम अगला विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ें और अगर उनके नेतृत्व में पार्टी फिर सत्ता में आती है, तो उन्हें पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहने दें, अब ढाई साल के लिए क्यों लड़ना?’’
राजन्ना ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ढाई साल के लिए (मुख्यमंत्री बनने के लिए) न लड़ें। मेरा सुझाव है कि ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने के लिए क्यों लड़ें, पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनें। कौन आपत्ति करेगा…।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अनशन खत्म कराना है तो अकाल तख्त के जत्थेदार के…
12 mins ago