साकेत जिला अदालत के वकील मंगलवार को काम का बहिष्कार करेंगे |

साकेत जिला अदालत के वकील मंगलवार को काम का बहिष्कार करेंगे

साकेत जिला अदालत के वकील मंगलवार को काम का बहिष्कार करेंगे

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 09:24 AM IST, Published Date : October 22, 2024/9:24 am IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के महरौली इलाके में एक नर्सरी में वकीलों पर कथित हमले के विरोध में यहां साकेत जिला अदालत के वकील मंगलवार को काम का बहिष्कार करेंगे।

‘साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन’ के वकीलों को उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त संदेश में कहा गया है, ‘‘सम्माननीय सदस्य, महरौली थाना क्षेत्र में वकीलों पर स्थानीय गुंडों के क्रूर हमले के कारण 22 अक्टूबर को काम पूरी तरह बंद रखें।’’

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि अदालत में काम के बहिष्कार का आह्वान किया गया है।

एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने बताया कि सोमवार को कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास एक नर्सरी में वकीलों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने इस संबंध में सोमवार रात को प्राथमिकी दर्ज की। हमें उम्मीद है कि आरोपी को आज (मंगलवार को) गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’

कसाना ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है और इसे लेकर कानून बिरादरी से जुड़े लोगों में रोष है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)