पूर्णिया। Lawrence Bishnoi Gang Threat to MP Pappu Yadav : बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद लगातार माहौल बिगड़ा हुआ है। तो वहीं इस समय लॉरेंस विश्नोई से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इस बीच, अब एक और बड़ा मामला सामने आया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने कच्चा चबा जाने की धमकी दी है। इसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये धमकी अमन साहू गैंग के एक गुर्गे ने दी है। उसने सार्वजनिक रूप से पप्पू यादव को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने गैंग के खिलाफ कोई बात की या उनके काम में हस्तक्षेप किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा DGP को भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया।
Lawrence Vishnoi Gang Threat to MP Pappu Yadav : बता दें बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एक करीबी सहयोगी मयंक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। यह धमकी 26 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई थी। मयंक सिंह ने इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि पप्पू यादव को अपनी “औकात” में रहकर राजनीति करने की सलाह दी गई और चेतावनी दी गई कि अगर वह अपने बयानों से पीछे नहीं हटते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुप-चाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर 3-5 करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो नहीं तो रेस्ट इन पीस कर देंगे’