Lawrence Bishnoi Printed T-Shirt were being sold on Flipkart

Lawrence Bishnoi Printed T-Shirt: धड़ल्ले से बिक रहे थे दाऊद और लॉरेंस विश्नोई के प्रिंट वाले टी-शर्ट, मचा बवाल, Flipkart समेत इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केस दर्ज

Lawrence Bishnoi Printed T-Shirt: धड़ल्ले से बिक रहे थे दाऊद और लॉरेंस विश्नोई के प्रिंट वाले टी-शर्ट, मचा बवाल, Flipkart समेत इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केस दर्ज

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 05:47 PM IST, Published Date : November 7, 2024/5:44 pm IST

महाराष्ट्र। Lawrence Bishnoi Printed T-Shirt: महाराष्ट्र साइबर सेल ने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, AliExpress, TeeShopper और Etsy के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि इन पर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहीम की तस्वीरें वाली टी-शर्ट बेची जा रही थी। इन उत्पादों को युवाओं के बीच अपराध को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है, जो समाज के लिए खतरनाक हो सकता है। यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता (BNS) 2023 और IT एक्ट 2000 के तहत की गई है। विभाग का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट को रोकना है, जो समाज में अशांति पैदा कर सकता है और युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकता है।

Read More: Vidisha Ganja Smuggling: रेलवे स्टेशन पर ऐसा काम करते पकड़ी गई महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

बता दें कि, इससे पहले, Meesho ने भी विवादों का सामना किया था जब उसने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले T-shirt बेचे थे। विवाद को बढ़ता देख मीशो ने इस मामले पर अपना अधिकारी बयान जारी किया था और कहा कि, हमने कार्रवाई करते हुए इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। इस पर फिल्म निर्माता अलीशन जाफरी ने इसे “भारत की ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन” का उदाहरण बताया था।

Read More: Chhath puja school holidays: आज ही नहीं, आने वाले 2 दिन भी रहेगी सरकारी छुट्टी.. 9 नवम्बर तक बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूलों के पट..

Lawrence Bishnoi Printed T-Shirt: उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, जब पुलिस और NIA गैंग क्राइम को रोकने में संघर्ष कर रही हैं, तब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ऐसे गैंगस्टर कंटेंट को बढ़ावा देकर त्वरित मुनाफा कमा रहे हैं। Meesho ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन T-shirts को अपनी साइट से हटा लिया और एक बयान जारी किया था। कंपनी ने कहा कि, वे हमेशा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।