Lawrence Bishnoi latest threat news: जयपुर। क्षत्रिय करणी सेना के चीफ राज शेखावत ऐलान किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिस किसी को भी धमकी देगा या फिरौती या रंगदारी की मांग करेगा उन्हें वह सुरक्षा देंगे। राज शेखावर कुछ समय पहले तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने ऐलान किया था कि लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने वाले को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। हालाँकि तब उनके इस ऐलान की आलोचना भी हुई थी लेकिन इन सबसे अलग राज शेखावत ने फिर से मीडिया में नया बता जारी किया है।
Lawrence Bishnoi latest threat news वही एक मीडिया हाउस से फोन पर बातचीत में संगठन के प्रमुख सचिव रवि सिंह ने कहा कि देश को भयमुक्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि, यदि सलमान खान चाहें तो वह भी क्षत्रिय करणी सेना से मदद ले सकते हैं। बता दें कि मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से देशभर में कई लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं।
Lawrence Bishnoi latest threat news शेखावत ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सेना का कहना है कि किसी को लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं है। धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है। वीडियो जारी कर राज ने कहा, धमकी मिलने पर फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे। जवाब भी हम देंगे और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लेंगे।
Ahmedabad, Gujarat: Karni Sena leader Raj Shekhawat says, “If any of Lawrence Gang’s henchmen demand extortion, ransom, or protection money from any citizen of India, please contact us immediately on the numbers provided…” pic.twitter.com/89B6O7QRMv
— IANS (@ians_india) November 18, 2024
Follow us on your favorite platform: