Lawrence Bishnoi latest threat news

Lawrence Bishnoi latest threat news: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिसे भी देगा धमकी उनकी रक्षा करेगा ये संगठन.. जारी किया हेल्पलाइन नंबर,

Lawrence Bishnoi latest threat news धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है। वीडियो जारी कर राज ने कहा, धमकी मिलने पर फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है।

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 06:38 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 6:38 pm IST

Lawrence Bishnoi latest threat news: जयपुर। क्षत्रिय करणी सेना के चीफ राज शेखावत ऐलान किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिस किसी को भी धमकी देगा या फिरौती या रंगदारी की मांग करेगा उन्हें वह सुरक्षा देंगे। राज शेखावर कुछ समय पहले तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने ऐलान किया था कि लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने वाले को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। हालाँकि तब उनके इस ऐलान की आलोचना भी हुई थी लेकिन इन सबसे अलग राज शेखावत ने फिर से मीडिया में नया बता जारी किया है।

Read More: Andhra Pradesh News : लेट से स्कूल पहुंची छात्राएं, शिक्षिका ने दी हैरान करने वाली सजा, काट दिए सभी के बाल, परिजनों ने मचाया बवाल  

Lawrence Bishnoi latest threat news वही एक मीडिया हाउस से फोन पर बातचीत में संगठन के प्रमुख सचिव रवि सिंह ने कहा कि देश को भयमुक्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि, यदि सलमान खान चाहें तो वह भी क्षत्रिय करणी सेना से मदद ले सकते हैं। बता दें कि मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से देशभर में कई लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं।

Read Also: Simga nagar palika upgrade news: सिमगा नगर पंचायत अब नगरपालिका के तौर पर अपग्रेड.. नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Lawrence Bishnoi latest threat news शेखावत ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सेना का कहना है कि किसी को लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं है। धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है। वीडियो जारी कर राज ने कहा, धमकी मिलने पर फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे। जवाब भी हम देंगे और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers