Lawrence Bishnoi gang Two Members Arrested by rajasthan Police

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में कर सकते हैं बड़ा खुलासा

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे! Lawrence Bishnoi gang Two Members Arrested by rajasthan Police

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: June 2, 2022 10:07 pm IST

धौलपुर: Lawrence Bishnoi gang जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिले के दिहौली थाना इलाके से दो सशस्त्र इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या से सुर्खियों में आए कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं।

Read More: सिद्धू मूसेवाला पर दागी गई थी 19 गोलियां, शरीर पर मिले थे निशान, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Lawrence Bishnoi gang धौलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हरियाणा के पटौदी इलाके के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया।

Read More: बाबर आजम को लेकर ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कह दिया – इसके लिए फोकस होना बेहद जरुरी… 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं और दोनों ने गुरुग्राम में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद में पंजाब एवं हरियाणा में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते दोनों बदमाश पुलिस ने बचने के लिए शरण लेने के इरादे से दिहौली इलाके में आए ‌हैं।

Read More: अब ऐसे घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ही मिलेगी सब्सिडी, खाते में आएंगे सिर्फ 200 रुपए

धौलपुर पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता से गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे एवं चार कारतूस बरामद किए हैं। इन दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। धौलपुर जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों इनामी बदमाशों से पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या समेत अवैध हथियार एवं अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Read More: बारात लेके आया था दूल्हा.. अचानक दुल्हन ने वरमाला पहनने से कर दिया इनकार, फिर लड़के ने किया काम 

 
Flowers