PM Kisan Samman Nidhi Yojana: नई दिल्ली। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान नीधि योजना की 13वीं लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा हो सकता है कि करीब 2 करोड़ लोग इस 2,000 रुपये की किस्त का फायदा नहीं उठा पाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ कमियों के चलते पिछली किस्त करीब 2 करोड़ लोगों को नहीं मिल पायी थी। अगर इन कमियों को अब भी पूरा नहीं किया गया तो बड़ी संख्या में किसान एक बार फिर पीएम किसान की किस्त से वंचित रह सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार ने पिछले साल 31 मई को 10.45 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के रूप में 22,552 करोड़ रुपये जारी किए थे। लेकिन अगली किस्त में लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आई थी। 17 अक्टूबर को जारी हुई 12 वीं किस्त में 8.42 करोड़ किसानों को 17,443 करोड़ रुपये का ही भुगतान हुआ। लाभार्थियों की संख्या में गिरावट का बड़ा कारण था जमीन और लाभार्थियों के रिकॉर्ड सेंट्रल डेटाबेस में अपडेट नहीं हुए थे। केंद्र सरकार ने पारदर्शिता लाने और फ्रॉड को कम करने के लिए यह जरूरी किया हुआ है कि रिकॉर्ड सेंट्रल डेटाबेस में अपडेट हों।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 13 जनवरी को जारी एक आदेश के हवाले से जानकारी दी गई है। ऑर्डर के अनुसार पीएम किसान की 13वीं किस्त उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगी, जिनका रिकॉर्ड 4 जरूरतों को पूरा करेगा। पहला यह कि किसान के भूमि रिकॉर्ड पर यह मार्क्ड हो कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है। दूसरा यह कि पीएम किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी पूरा हो रखा हो। तीसरी शर्त है कि किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा हो। वहीं, चौथी शर्त यह है कि बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से भी जुड़ा होना चाहिए। अगर पीएम किसान के ये नियम आपने पूरे नहीं किये हैं, तो आपको 13वीं किस्त नहीं मिल पाएगी।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को पीएम किसान का फायदा दिलाने के लिए कैंपेन मोड में काम कर रही है। यूपी सरकार ने हर गांव को एक स्पेशल कैंपेन के लिए आदेश दिया है। इसमें 16 से 30 जनवरी के बीच यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर योग्य किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त का फायदा मिले।
ये भी पढ़ें- ‘जिंदगी दो पल की’ लिखने वाले गीतकार नहीं रहे, दोस्त ने निधन की दी जानकारी, इस बीमारी से थे पीड़ित
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
रांची में झरने में डूबने से तीन युवकों की मौत
49 mins ago