Latest DA Hike Updates : मोदी सरकार हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़ाकर खुशखबरी दे चुकी है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई से बढ़ा हुआ DA और DR मिलने वाला है। जुलाई, 2021 से भत्ते की दर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। इसके बाद कई राज्यों ने भी डीए बढ़ाने की घोषणा कर दी है। ताजा मामला गुजरात का है।
गुजरात सरकार ने राज्य के 9 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने के बकाया महंगाई भत्ते (DA) का भुगतान करने का फैसला किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले पटेल ने कहा कि इससे राज्य के सरकारी खजाने पर 464 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। राज्य सरकार के इस फैसले से 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission Updates) के दायरे में आने वाले 5.11 लाख कर्मचारियों और 4.50 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
झारखंड सरकार ने भी इससे पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। हाल में केंद्र सरकार के अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के बाद राज्य ने यह कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। यह एक जुलाई से लागू होगा।
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
6 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
6 hours agoहिमाचल प्रदेश में हिमपात से 134 सड़कें बंद
6 hours ago