Constable Recruitment 2024: नई दिल्ली। क्या आप भी पुलिस विभाग ने नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके आप शानदार अवसर है। हरियाणा में ग्रुप सी के तहत कांस्टेबल के 6 हजार रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम तारीख है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आज रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि हरियाणा ग्रुप सी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 5000 रिक्त पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए व 1000 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
हरियाणा ग्रुप सी कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
उम्मीदवार की आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे होगा चयन
हरियाणा ग्रुप सी कांस्टेबल पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा से होगा। जैसे पीईटी, सीईटी, लिखित परीक्षा, पीएमटी और मेडिकल टेस्ट। सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवार का सेलेक्शन ही फाइनल होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
Constable Recruitment 2024: ग्रुप सी कांस्टेबल पदों पर चयन होने पर उम्मीदवार को महीने के 21,900 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
दिल्ली में मादक पदार्थ विरोधी मुहिम की घोषणा
1 hour ago