Encounter in Jammu-Kashmir : मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर का ढेर, 4 जावन हुए घायल

मुठभेड़ में कई वर्षों से घाटी में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर ढेर हो गया है।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 2, 2024 / 10:22 PM IST

श्रीनगर : Encounter in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई वर्षों से घाटी में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर ढेर हो गया है। जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में घना धुआं उठता देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : How To Use Digital Condom: मार्केट में बढ़ी डिजिटल कंडोम की मांग, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें कैसे करें यूज

4 जवान हुए घायल

Encounter in Jammu-Kashmir : अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (घायलों को) सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।

उन्होंने कहा, ”उसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह यहां लश्कर का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था।” अधिकारियों ने कहा कि उस्मान घाटी में काफी समय से सक्रिय था और कई हमलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक “बड़ा झटका” है। अधिकारी ने कहा, ”उस्मान निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था।”

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, ”उस्मान पाकिस्तान में स्थित टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल का करीबी था।” माना जाता है कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) लश्कर का एक छद्म संगठन है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp