मेंढर/जम्मू, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जंगल में लगी आग के कारण कम से कम तीन बारूदी सुरंगों में रविवार को विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर में सीमा पर बाड़ के आगे बेहरूटी जंगल में शाम करीब चार बजे आग लग गयी और कुछ बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोटों की आवाज इलाके में कुछ दूर तक गूंजी, हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)