Land for job scam

Land for job scam : लालू यादव, राबड़ी-मीसा को कोर्ट से बड़ी राहत, 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर मिली जमानत

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2023 / 11:47 AM IST
,
Published Date: March 15, 2023 11:42 am IST

Land for job scam: दिल्ली : लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दी है। इस मामले में अब 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी।

भूपेश सरकार की राष्ट्रपति और PM से होगी शिकायत, आवास समेत दूसरे मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचेगा BJP का विधायक दल

भोलेनाथ के केदार और बद्रीनाथ धाम में इस बार उमड़ेगी शिव भक्तों की भीड़, दर्शन के लिए बंपर पंजीयन

Land for job scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली, बिहार और यूपी में लालू यादव के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी तेजस्वी यादव और लालू यादव की बेटियों के घर के अलावा अन्य राजद नेताओं के आवास पर भी कई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1635882054121390081?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635882054121390081%7Ctwgr%5E6e9bd491d6edbdab5eb68c3458ec3ddd4bcbdbd6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpeoplesupdate.com%2Fland-for-job-case-update-lalu-prasad-yadav-rabri-devi-misa-bharti-latest-news%2F

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers