Rahul learned to make mutton from Lalu

Rahul-Lalu made mutton: लालू ने राहुल को बताई सीक्रेट रेसिपी साथ दिया राजनीतिक मसाला, दोनों नेताओं ने मिलकर पकाया मटन, देखें वीडियो

Rahul learned to make mutton from Lalu कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमों राहुल गांधी से मटन बनाना सीखा

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2023 / 01:47 PM IST
,
Published Date: September 3, 2023 1:47 pm IST

Rahul learned to make mutton from Lalu: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हाल ही में मटन बनाना सीखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लालू ने राहुल को बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सिखाया। कांग्रेस नेता ने इसका वीडियो शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। राहुल ने वीडियो कैप्शन में लिखा- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला।

लालू के लिए लिखी ऐसी बात

Rahul learned to make mutton from Lalu: राहुल ने वीडियो के साथ लिखा- लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है- खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। लालू के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के स्वागत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं। राहुल ने बताया कि लालू ने उन्हें प्यार से मटन पकाने के साथ बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया।

मटन और राजनीति में बताई समानता

Rahul learned to make mutton from Lalu: लालू कहते हैं कि ये मटन बिहार से मंगवाए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने मटन और राजनीति के बीच के फर्क को लेकर लालू से सवाल किया। इसके जवाब में लालू ने कहा- बिना मिक्सिंग के राजनीति नहीं हो सकती है। खाना बनाने के साथ दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। लालू से राहुल पूछते हैं- हर 15-20 साल में बीजेपी वाले जो ऐसे नफरत फैलाते हैं, इसका कारण क्या है। लालू कहते हैं- इनकी राजनीतिक भूख मिटती नहीं है। तब राहुल कहते हैं- जब आर्थिक व्यवस्था बेहतर होती है, तो यह कम होता है। जब आर्थिक व्यवस्था खराब हो रही होती है, तो नफरत फैलाने का स्तर बढ़ जाता है।

बचपन की यादें की ताजा

Rahul learned to make mutton from Lalu: राजनीति से हटकर राहुल लालू से पूछते हैं कि पहली बार आपके खाना कब पकाया था। लालू बताते हैं- बचपन में पटना आए थे। भाई लोग यहां काम करते थे। मैं उन लोगों के लिए खाना बनाता था। जलावन चुनता था। मैंने मसाला पीसना, बर्तन धोना सब वहीं सीखा। फिर राहुल लालू से सवाल करते हैं- राजनीतिक मसाला क्या होता है। इस पर लालू कहते हैं- राजनीति मसाला मतलब संघर्ष करिए। कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही सरकार” जानें किसने कही ये बात

ये भी पढ़ें- UP NEET PG Counselling 2023 Update: बड़ी खबर! नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें ताजा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers