Lalan Singh resigns from the post of JDU President : नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी की आज दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी भारतीय गुट के साथ जुड़ने के नए कदमों के बीच अपने सदस्यों को संबोधित किया। इस बीच बैठक से बड़ी खबर भी सामने आ गई है। जहां माना जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देंगे या नहीं..। बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने JDU के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा दे दिया है।
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है। अब ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर पार्टी अध्यक्ष पद अब कौन संभालेगा। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद लोकसभा तक जेडीयू के अध्यक्ष पद की कमान अपने पास रखेंगे। हालांकि बता दें कि राजनीतिक गलियारों में ललन सिंह के इस्तीफा देने की संभावनाओं पर कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी, जिसपर आज जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुहर लग गई है।
तो वहीं पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष पद की कमान अपने हाथ में ले ली है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए नीतीश कुमार ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। बैठक में सर्वसम्मिति से ये निर्णय लिया गया है।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
5 hours ago