जमुई: Lady Teacher Caught in School शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई राज्यों में नई शिक्षा नीति भी लागू कर दी है। लेकिन शिक्षा के स्तर को सुधारने की जिम्मेदारी जिनके कंधे है वो ही लापरवाह हो तो सरकार के सारे प्रयास बेकार हो जाते हैं। शिक्षा व्यवस्था का बंठाधार करने वाला एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां मैडम ने स्कूल के ऑफिस को ही बेडरूम बना लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां मैडम के पति भी रहते हैं और दूसरी ओर स्कूल में पढ़ाई चल रही होती है तो दूसरी ओर मैडम अपने निजी काम में व्यस्त रहतीं हैं।
Lady Teacher Caught in School मिली जानकारी के अनुसार मामला मामला जमुई जिला के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित हड़खाड़ पंचायत का है। यहां के स्कूल में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ शीला हेंब्रम ने स्कूल के ऑफिस को ही अपना बेडरूम बना लिया है। मैडम ने यहां अपनी सुख सुविधा की सभी चीजें भी रखी है। बताया जाता है कि बिस्तर से लेकर फ्रिज, गोदरेज, टीवी, अलमारी, टेबल और रसोई का सारा सामान शामिल है। इस कमरे में शिक्षिका शीला हेंब्रम अपने पति के साथ रहती हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है, जिसके लिए सिर्फ तीन कमरे उपलब्ध है। पहले कमरे में कक्षा एक से तीन, दूसरे कमरे में कक्षा चार-पांच और तीसरे कमरे में कक्षा छह से लेकर आठ तक की पढ़ाई होती है। वहीं, मामला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मैडम स्कूल वाले बेडरूम में पति के साथ निजी काम करतीं हुई पाई गई।