Lady DSP jyoti Kumari Slaps Student on Road due to he not Wear Helmet

महिला पुलिस अधिकारी ने युवक को बीच सड़क पर जड़ा तमाचा, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

महिला पुलिस अधिकारी ने युवक को बीच सड़क पर जड़ा तमाचा! Lady DSP jyoti Kumari Slaps Student on Road due to he not Wear Helmet

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 21, 2022 3:44 am IST

गोपालगंज: Lady DSP Slaps Student सोशल मीडिया पर महिला पुलिस अधिकारी ज्योति कुमारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ज्योति कुमारी एक युवक को तमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रहीं हैं। बताया जा रहा है कि युवक बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। इसी दौरान पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद महिला अधिकारी ने उसे तमाचा जड़​ दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: शादी से एक दिन पहले जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट, दूसरे युवक के साथ युवती….

Lady DSP Slaps Student वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीएसपी ज्योति कुमारी युवक से बात करते-करते उसके गाल पर एक थप्पड़ जड़ देती हैं। जिसके बाद युवक अपने बैग में से कॉपी-किताब बाहर निकालकर कर दिखाने लग जाता है। वीडियो में दिख रहा युवक बिना हेलमेट पहने तीन लोगों के साथ बाइक पर सवार था। जिन्हें देखते ही रोक लिया गया।

Read More: ‘आश्रम’ की बबीता ने फिर ढाया कहर, मोनोकिनी पहन पूल में उतरीं, बोलीं- सिर्फ ये दवा चाहिए… 

चालान नहीं भरने पर निकाल दी टायर की हवा

दरअसल, सोमवार को छात्र संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। ऐसे में सभी जिलों में अधिकारी अपने क्षेत्रों में फील्ड पर एक्टिव हैं और लोगों पर नजर रख रहे हैं। सोमवार को डीएसपी ज्योति कुमारी भी भ्रमण पर थीं, जहां उन्होंने जमकर चालान भी कटवाए। जिन लोगों के पास चालान भरने पैसे नहीं थे, उनकी बाइक के टायरों की हवा निकाल ली गई और बाइक को थाने भेज दिया गया।

Read More: सुहागरात के बाद दूल्हे ने कर ली खुदकुशी! हाथों की मेंहदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया दुल्हन की मांग का सिंदूर

 
Flowers