बिहार: भागलपुर पुलिस लाइन में एक अनोखी घटना सामने आई है। दरअसल दो महिला पुलिसकर्मियों ने डीजपी पर बंदूक तान दी और कहा- सामने से हट जाइए वरना टपका देंगे। हालांकि बाद में दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने डीजीपी को सेल्यूट किया, जिसके बाद डीजीपी उन्हें धन्यवाद देकर आगे बढ़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोमवार अल सुबह इंटरसिटी ट्रेन से भागलपुर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने साथ आए डीआईजी और एसएसपी सहित सभी अधिकारियों को आराम करने का निर्देश दिया और खुद ट्रैक सूट और माफलर डालकर पुलिस केंद्र आ पहुंचे।
हैरान करने वाल बात यह है कि गुप्तेश्वर पांडे ने पूरा पुलिसलाइन घूम लिया, लेकिन उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था जबकि उन्हें कोई पहचानता तक नहीं था। वहीं, जब डीजीपी पांडे बाहर निकले तो दो महिला पुलिसकर्मी ऑटोमेटिक राइफल लेकर आती हुई दिखाई दी। डीजीपी पांडे ने उन्हें रोका और पूछा गोली चलाने आता है तो महिला पुलिसकर्मी अनुराधा कुमारी ने कहा कि आता है।
इसके बाद डीजीपी ने तत्काल महिला पुलिसकर्मियों पर दूसरा सवाल दागते हुए पूछा कोई राइफल छीनकर भाग जाएगा तो क्या करोगी। जवाब मिला- अभी 45 गोली खाली करके आए हैं। वहीं, डीजीपी के लगातार सवाल पूछने पर महिला पुलिसकर्मियों का माथ ठनक गया और उन्होंने डीजीपी पांडे पर बंदूक तान दी और कहा- हट जाइए यहां से।
इसके बाद भी डीजीपी ने उनके एक और सवाल पूछ लिया- तुमको गोली चलाना नहीं आता है। इतना सुनते ही दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने पोजिशन ले लिया और कहा- हटिए नहीं तो यहीं पर टपका देंगे। डीजीपी ने कहा, हमको पहचानती हो तो एक महिला जवान ने कहा कोई भी हों, जल्दी हटिए और पोजिशन ले लिया। तब जाकर डीजीपी ने अपना परिचय दिया। इनता सुनकर दोनों ने सॉरी बोला और सैल्यूट ठोका। एक ने कहा हां सर, आपको टीवी पर देखा है। दोनों को धन्यवाद देकर डीजीपी आगे बढ़ गए और महिला पुलिसकर्मी परेड के लिए सैंडिस कंपाउंड चली गईं। डीजीपी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि महिला पुलिस में आत्मबल बढ़ा है। सुबह का वाकया बहुत अच्छा लगा।
Follow us on your favorite platform: