नई दिल्ली: Ladki Ka Dance Video सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। आप देखना कुछ और चाहते हैं और ऐसे वीडियो सामने आते हैं कि आप सब कुछ भूलकर वही देखने में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
Ladki Ka Dance Video दरसअल उत्तर प्रदेश के गांव देहात में अक्सर डांसरों को बुलाकर मनोरंजन के लिए डांस कराया जाता है। कई बार देखा गया है कि ग्रामीण भी स्टेज पर चढ़कर डांसरों के साथ डांस करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला।
Read More: प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी बोली शर्म नहीं आई…
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तर स्टेज पर डांसरों के बीच एक लड़का पहुंच जाता है और डांस शुरू कर देता है। तभी एक डांसर उसे गोद में उठा लेती है और तेज-तेज घूमना शुरू कर देती है। वो इतने चक्कर लगाती है जिससे लड़के की हालत खराब हो जाती है।
फ्रेम में आप आगे देखेंगे कि लड़के को छुड़ाने के लिए कुछ लोग स्टेज पर आ जाते हैं तब जाकर वो उसे छोड़ती है। मालूम होता है कि लड़के की हालत काफी खराब हो जाती है। वीडियो देख कई बार हंसी भी आएगी और कई बार आप चौंक भी जाएंगे। इसे @GaurangBhardwa1 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
बहुत women ☕ women ☕ करके हंसता था pic.twitter.com/B2ifuFwzjr
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) November 7, 2022