नोएडा, 10 मई (भाषा) थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन इमारत की 12वीं मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन परियोजना में काम करने वाला 29 वर्षीय मिथलेश शाह पुत्र रामभरोसे कल रात 12वीं मंजिल से गिर गया।
सिंह ने बताया कि मिथलेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं. वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)