Laborers will get 500 rupees every month, Yogi government announced

e-Shram कार्डधारी मजदूरों को बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेगा 500 रुपए, यहां की सरकार ने किया ऐलान

e-Shram कार्डधारी मजदूरों को बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेगा 500 रुपए । Laborers will get 500 rupees every month, Yogi government announced

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : December 19, 2021/3:06 pm IST

लखनऊः Laborers will get 500 rupees every month उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके लिए श्रमिकों के पास e-Shram कार्ड होना अनिवार्य है।

Read more : सिर्फ 80 रुपए में 800 किलोमीटर चलेगी यह सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत और फीचर्स जान झूम उठेंगे आप 

Laborers will get 500 rupees every month यूपी में जिन लोगों के पास ई-श्रम कार्ड है, उनमें सबसे अधिक 1.24 करोड़ श्रमिक कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। ई-श्रम पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे नंबर पर हाउहोल्ड वर्कर हैं, जिनकी संख्या 4039153 है। वहीं, निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों की संख्या 2442088 है। बता दें देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर करने का लक्ष्य है। इनमें से अबतक 12.20 करोड़ से अधिक श्रमिक रजस्टर्ड हो चुके हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूपी के श्रमिकों की बात करें तो इसमें पूर्वांचल वाले सबसे आगे हैं। अबतक कुशीनगर इसमें टॉप पर है। कुशीनगर के बाद महराजगंज, गोरखपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और गोंडा का जिले का नाम है। कुशीनगर जिले के 926176 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो महराजगंज के 892879 श्रमिकों ने। वहीं, गोरखपुर के 799985 और बहराइच से 635513 श्रमिक पंजिकृत हैं।

Read more : धर्मांतरण को लेकर ये राज्य ला रहा कानून, लगेगा 5 लाख जुर्माना, जानें प्रावधान 

2 लाख रुपए तक का बीमा
आपको बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगार इस पोर्टल से रजिस्टर्ड होने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की बीमा के योग्य हो जाएंगे। इसके लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण भी ई-श्रम के द्वारा किया जाएगा। आपदा या महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में केंद्र और राज्य सरकारों से मदद मिलने में आसानी होगी।