Labor code implemented: नई दिल्ली। मोदी सरकार 1 अक्टूबर से देश में लेबर कोड के नियमों को लागू करने की तैयारी में है। इस कानून के लागू होते ही कर्मचारियों के टेक होम सैलरी और PF स्ट्रक्चर में बदलाव हो जाएगा।
पढ़ें- कृष्ण भक्ति में लीन IG, मीरा की तरह बिताना चाहती हैं बाकी का जीवन, मांगा VRS
बदलाव से कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घट जाएगी, जबकि भविष्य निधि यानी PF में ज्यादा पैसा जमा होने लगेगा।
Labor code implemented: बदलाव के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 15000 रुपये से बढ़कर 21000 रुपये हो सकती है। लेबर यूनियन की मांग रही है कि कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी को 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये किया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आपका वेतन बढ़ जाएगा।
दरअसल, केंद्र सरकार चारों श्रम कानूनों को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है। पहले 1 जुलाई से ही लेबर कोड के नियमों को लागू करने का प्लान था। लेकिन राज्य सरकारें तैयार नहीं थीं।
पढ़ें- 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी.. , mpbse.nic.in पर देख सकते हैं नतीजे
इन चार संहिताओं के तहत केंद्र और राज्यों दोनों को इन नियमों को अधिसूचित करना होगा, तभी संबंधित राज्यों में ये कानून अस्तित्व में आएंगे। श्रम कानूनों के लागू होने के बाद सैलरी स्ट्रक्चर में कई बदलाव होने वाले हैं।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
3 hours ago