नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में आंशिक लेकिन बड़ा फेरबदल किया हैं। पीएम मोदी ने अपने सबसे विश्वस्त मंत्रियों में से एक किरण रिजुजू से कानून मंत्रालय वापिस ले लिया हैं। इसकी जगह उन्हें अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया हैं। पूर्वोत्तर से आने वाले पीएम के सबसे करीबी नेताओ ने शुमार रिजुजू (Kyo hataye gaye Kiren Rijiju) को लेकर सामने आएं इस फैसले से ना सिर्फ सरकार बल्कि विपक्ष भी हैरान हैं। उनकी जगह पर राजस्थान के एमपी अर्जुन मेघवाल देश के नए कानून मंत्री होंगे।
घूमने के लिए भारत की ये 5 सबसे सस्ती जगहें, महज कुछ हजार के खर्च पर मिलेगा विदेशों वाला मजा
रिजुजू को हटाए जाने के बाद अब विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो चुकी हैं। कांग्रेस और शिवसेना के दो नेताओ ने सरकार पर निशाना भी साधा हैं। पीएम मोदी को घेरने वालो में कांग्रेस की तरफ से अलका लाम्बा जबकि शिवसेना की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी हैं। दोनों ही नेत्रियों ने न सिर्फ केंद्र सरकार को आए हाथो लिया बल्कि रिजुजू (Kyo hataye gaye Kiren Rijiju) को हटाए जाने की संभावित वजहों का भी खुलासा किया।
Kyo hataye gaye Kiren Rijiju: शिवसेना नेता (UBT) प्रियंका चतुर्वेदी ने बताई ये वजह केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए और बिना किसी का नाम लिए, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज ट्विटर का सहारा लिया और पूछा क्या यह महाराष्ट्र फैसले की शर्मिंदगी के कारण है? या मोदानी-सेबी जांच?
Is it because of the Maharashtra judgement embarrassment? Or the Modani- SEBI investigation?
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 18, 2023
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने बताई ये वजह
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि पिछले कुछ समय से कानून मंत्री के तौर पर किरेन रिजिजू द्वारा जजों की नियुक्ति और अदालतों के काम करने के तौर तरीकों को लेकर की जा रही टिप्पणियों और हस्तक्षेप ने मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं, सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए अपने क़ानून मंत्री की बलि देकर अच्छा किया।
कांग्रेस के ‘नारी सम्मान रथ’ को लेकर सियासत, फिर आमने सामने आए पूर्व सीएम और गृह मंत्री
पिछले कुछ समय से कानून मंत्री के तौर @KirenRijiju द्वारा जजों की नियुक्ति और अदालतों के काम करने के तौर तरीकों को लेकर की जा रही टिप्पणियों और हस्तक्षेप ने मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं,
सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए अपने क़ानून मंत्री की बलि देकर अच्छा किया. https://t.co/cXDM9R8kjI— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 18, 2023
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago