नई दिल्ली: चुनावी साल में देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के शीर्ष नेता सोनिया और राहुल गाँधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़ा हुआ हैं। पीएमएलए अदालत ने ईडी के पक्ष में फैसला सुनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (Kya Hain National Herald Case) द्वारा धन शोधन मामले में नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे संबंधित कंपनियों की लगभग 752 करोड़ रुपये की संपत्ति के कुर्की के आदेश को बरकरार रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को प्रधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि उनका मानना है कि ईडी द्वारा कुर्क की गई चल संपत्ति और ‘इक्विटी’ शेयर अपराध से अर्जित की गई है। यह धन शोधन के अपराध से संबंधित हैं। (Kya Hain National Herald Case) इस फैसले के बाद ईडी द्वारा कंपनी की संपत्ति को अपने कब्जे में लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है। ईडी अब दिल्ली में आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस, मुंबई, लखनऊ सहित अन्य स्थानों को अपने कब्जे में ले सकती है।
national herald case meaning in hindi,
national herald case summary,
national herald case next hearing,
national herald case latest news,
national herald case judgement,
national herald case status,
national herald case amount,
national herald case upsc,
टीवीके ने द्रमुक और भाजपा पर निशाना साधा
6 hours ago