No Confidence Motion: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे संसद में मौजूद, देंगे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब | Kya Hai No Confidence Motion

No Confidence Motion: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे संसद में मौजूद, देंगे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2023 / 07:45 PM IST
Published Date: August 9, 2023 7:45 pm IST

नई दिल्ली : संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब के लिए कल यानी गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मौजूद रहेंगे। (Kya Hai No Confidence Motion) लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

वही इससे पहले अमित शाह ने अपनी सरकार के नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। इसके आठ ही उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद निर्मूलन की दिशा में उठाये गए कदम की भी जानकारी दी। (Kya Hai No Confidence Motion) वही इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष की मांग को भी पूरा करते हुए सरकार की तरफ से मणिपुर पर चुप्पी को तोड़ी। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है।

गृहमंत्री ने पूछा कि जिस वीडियों को लेकर हंगामा हो रहा है, वह संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमें जिस दिन वीडियो मिला हमने उन सभी 9 लोगों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मैं वहां (मणिपुर) 3 दिन रहा और इस अवधि के दौरान हमने कई निर्णय लिए। राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।

मणिपुर के सीएम को बर्खास्त नहीं करने के सवाल पर अमित शाह ने कहा जब कोई राज्य का मुख्यमंत्री सहयोग नहीं कर रहा हो तो उसे बदलना पड़ता है। ये सीएम केंद्र के साथ सहयोग कर रहे हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। (Kya Hai No Confidence Motion) मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।