Kushwaha's political attack on CM Nitish made a scathing attack on JDU

तीसरी बार पार्टी छोड़ने वाले कुशवाहा का JDU पर तीखा हमला, कहा ‘पड़ोसी के घर वारिस ढूंढ रहे हैं नीतीश कुमार’

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 05:33 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 5:33 pm IST

Kushwaha’s political attack on CM Nitish: जनता दल यूनाइटेड छोड़कर अलग सियासी रास्ता चुनने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया हैं. इसे पहले आज उन्होंने पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हए जदयू से इस्तीफ़ा दिया और अपनी नई पार्टी का भी एलान कर दिया. उन्होंने संगठन विस्तार पर चर्चा के लिए अपने गुट के नेताओं को पटना भी बुलाया हैं.

Interview दिलाने पहुंची लड़की को आया फोन ‘मालिक बुला रहे’, फिर oyo होटल के रूम में शुरू हुआ हवस का खेल

Kushwaha’s political attack on CM Nitish: मीडिया से बातचीत में कुशवाहा ने कहा- नीतीश के साथ शुरुआत अच्छी थी, लेकिन अंत बुरा। जमीर बेचकर हम अमीर नहीं बन सकते। नीतीश जी जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वो पार्टी के लिए सही नहीं है। वे पड़ोस के घर में अपना वारिस ढूंढ रहे हैं। कुशवाहा का इशारा अगले विधानसभा में CM पद के चेहरे को लेकर था।

‘उसने मुझे हर तरह का दर्द दिया’, कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, बताया इस एक्टर ने किया बहुत परेशान

Kushwaha’s political attack on CM Nitish: बता दे की लम्बे वक़्त से उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी के बीचा खटास देखी जा रही थी. यह विवाद तब से जारी था जब जदयू ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने और सरकार बनाने का फैसला किया था. इसके बाद से ही कुश्वाहा, पार्टी और नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर हो चल थे. वही पार्टी के दुसरे नेता भी कुशवाहा पर लगातार हमले कर रहे थे. कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. और ऐसा हुआ भी. हालांकि बीते 18 साल में यह तीसरा मौका हैं जब कुशवाहा ने नीतीश का दामन छोड़ा हो.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers