Kumbh Mela Special Train: कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 900 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें |

Kumbh Mela Special Train: कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 900 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Kumbh Mela Special Train : कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 900 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Edited By :   Modified Date:  September 29, 2024 / 06:21 PM IST, Published Date : September 29, 2024/6:21 pm IST

प्रयागराज। Kumbh Mela Special Train : रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए व्यापक व्यवस्था करने पर काम कर रहा है और जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक समागम के लिए 992 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बना रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार, विशेष रेलगाड़ियां चलाने के अलावा मंत्रालय ने यात्रियों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण और उन्नयन के लिए 933 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।

Read More: All Liquor Shops Will Close : अक्टूबर और नवंबर में 6 दिनों तक बंद रहेगी राजधानी की सभी शराब दुकाने, यहां देखें सभी तारीख 

इसके अलावा प्रयागराज मंडल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए 3,700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे पटरियों का दोहरीकरण तेजी से किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दो रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठकें की।

Rea More: Shah Rukh Khan Wins IIFA Award 2024: बॉलीवुड के किंग खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, इस फिल्म को भी मिले कई अवॉर्ड 

Kumbh Mela Special Train : अधिकारी ने कहा, “वे तैयारी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पूर्वी रेलवे जैसे संबंधित जोन के महाप्रबंधकों सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करते हैं।” अधिकारी के अनुसार, प्रयागराज, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय और लखनऊ जैसे संबंधित रेलवे मंडलों के मंडल प्रबंधक भी विभिन्न विकास कार्यों पर नियमित अपडेट प्रदान करने के लिए इन बैठकों में भाग लेते हैं।  इस आयोजन में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए रेल मंत्रालय ने प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से 6,580 नियमित ट्रेनों के अलावा 992 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो