कुमारस्वामी को राजनीति करने के बजाय नौकरियां सृजित करने पर ध्यान देना चाहिए : शिवकुमार |

कुमारस्वामी को राजनीति करने के बजाय नौकरियां सृजित करने पर ध्यान देना चाहिए : शिवकुमार

कुमारस्वामी को राजनीति करने के बजाय नौकरियां सृजित करने पर ध्यान देना चाहिए : शिवकुमार

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 07:22 PM IST, Published Date : September 30, 2024/7:22 pm IST

बेंगलुरु, 30 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी से ‘‘अपना पूरा समय और ऊर्जा राजनीतिक क्रियाकलापों में लगाने’’ के बजाय, राज्य में नौकरियां सृजित करने पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

आधिकारी के स्तर से सूचना लीक होने के कुमारस्वामी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री को ‘‘राजनीति करने के बजाय अपने विभाग का उपयोग करना चाहिए।’’

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुमारस्वामी को राज्य में 50 हजार से एक लाख नौकरियां सृजित करने पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी ने उन्हें एक अच्छा विभाग, इस्पात एवं भारी उद्योग दिया है। उन्हें अनावश्यक बयानबाजी करने के बजाय नौकरियां सृजित करने में इसका उपयोग करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति तो हमेशा रहेगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री को काम करने पर ध्यान देना चाहिए, हालांकि वह इस अवसर को खो रहे हैं।’’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसआईटी) और लोकायुक्त एम चंद्रशेखर के खिलाफ कुमारस्वामी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रशेखर ही इसकी जांच कर रहे हैं और कुमारस्वामी इसकी जांच करवा रहे हैं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।’’

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)