Kullu incident: PM announces Rs 2 lakh each to the next of kin of the deceased

स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा

kullu bus accident: प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 11:30 am IST

kullu bus accident: नयी दिल्ली, 4 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे को हृदयविदारक बताया और इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई।

read more: हिमाचल बस हादसे में लोगों की मौत की खबर से व्यथित हूं: राष्ट्रपति कोविंद

kullu bus accident: प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंजूरी दी है। उसने बताया कि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

read more:उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे बने विधायक दल के नेता, विधानसभा में हासिल की बड़ी जीत

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गई।

उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।