कोटा (राजस्थान), 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान में 25 वर्षीय एक कोचिंग शिक्षक अपने किराए के मकान में मृत पाया गया। पुलिस को संदेह है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से भरतपुर जिला निवासी विवेक शर्मा के रूप में हुई है और वह पिछले तीन-चार साल से कोटा में रहकर यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में शिक्षक के रूप में कार्यरत था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बुधराम चौधरी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को जवाहर नगर के तलवंडी सेक्टर-1 में हुई।
अधिकारी ने बताया कि शाम को विवेक के पिता हरीश शर्मा ने अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके पिता ने चिंतित होकर एक परिचित से विवेक का हालचाल जानने के लिए कहा।
सीओ ने बताया कि रात करीब 10 बजे उसके कमरे में पहुंचे परिचित ने खिड़की से झांका तो विवेक बेहोश पड़ा था।
सीओ ने बताया मौके पर पहुंची पुलिस उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि हरीश शर्मा राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजन को सौंप दिया गया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)