कोटा (राजस्थान), 17 नवंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को 26-वर्षीय एक व्यक्ति अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली कथित रूप से जब्त कर लिये जाने के विरोध में एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया एवं आत्महत्या कर लेने की धमकी दी।
कुछ दिन पहले ही एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर दो लोग जयपुर में दो दिन तक पानी की टंकी पर बैठे रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि रोहन गुर्जर नामक व्यक्ति कथित तौर पर राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य से निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाला बजरी लेकर जा रहा था।
गुर्जर ने निमोदा हरजी गांव में मोबाइल टावर से 36 सेकंड का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की धमकी दी तथा इस अतिवादी कदम के लिए वन एवं पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
यह नाटक करीब दो घंटे तक चला। अधिकारियों ने ट्रॉली छोड़ देने का वादा कर उसे नीचे उतरने के लिए राजी किया।
अधिकारियों का कहना है कि दरअसल गुर्जर वन विभाग की टीम को देखने के बाद अपनी ट्रॉली छोड़कर भाग गया था।
दीगोद थाने के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि युवक रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए राजी किया।
सिंह ने बताया कि उनके समझाने और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई किए बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने के आश्वासन के बाद, गुर्जर आखिरकार दोपहर करीब ढाई बजे मोबाइल टावर से नीचे उतरा।
भाषा
राजकुमार सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब में रविवार को पराली जलाने की 400 से अधिक…
41 mins ago