नई दिल्लीः Kolkata Rape Murder Case Protest पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और उनकी हत्या के बाद देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देश के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। पूरे देश में चिकित्सकों का अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या तथा उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। आईएमए ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। इससे पहले दिन में FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी हड़ताल का ऐलान किया था।
Kolkata Rape Murder Case Protest देशव्यापी बंद के दौरान आज सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी। शनिवार को एम्स में ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी और सर्जरी केवल इमरजेंसी ही हो सकेगी। कुल मिलाकर आज मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है।
-सबसे बड़ी मांग है कि राष्ट्रपति शासन की मांग की गई
-कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज पीड़िता को तत्काल न्याय मिले
-हत्याकांड की जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी CBI की नियुक्ति
-डॉक्टरों के लिए बना सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
-सुरक्षा की ऑडिट हो और तत्काल सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हो
-अस्पताल में लगे कैमरा की पूरी रिपोर्ट सामने लाई जाए
राजस्थान : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की…
15 mins agoउप्र : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से…
37 mins ago