कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: एफओआरडीओ ने 11 दिन बाद हड़ताल को स्थगित किया |

कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: एफओआरडीओ ने 11 दिन बाद हड़ताल को स्थगित किया

कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: एफओआरडीओ ने 11 दिन बाद हड़ताल को स्थगित किया

:   Modified Date:  August 23, 2024 / 01:00 AM IST, Published Date : August 23, 2024/1:00 am IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील किए जाने के बाद, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने कोलकाता में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में जारी अपनी हड़ताल को ‘‘अस्थायी रूप से स्थगित’’ दिया, लेकिन कहा कि वह दो सप्ताह में अपने रुख की समीक्षा करेगा।

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने आज देशभर में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की।

एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय की अपील के मद्देनजर और मरीजों के हित में एफओरआरडीए ने अपने सभी सदस्यों से हड़ताल को अस्थायी रूप से स्थगित करने और शुक्रवार से अपने काम पर लौटने का अनुरोध किया है।

एफओआरडीए ने इस बात पर जोर दिया कि हड़ताल को सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं किया है और वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज में अपने सहकर्मियों की मांगों से संबंधित रुख पर नजर रहे हैं और दो सप्ताह में अपने रुख की समीक्षा करेंगे।

भाषा

खारी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)