Kolkata Rape Murder Case Big Update

Kolkata Rape Murder Case Big Update: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता ने रात 2.45 बजे कजिन को भेजा था मैसेज

Kolkata Rape Murder Case Big Update: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता ने रात 2.45 बजे कजिन को भेजा था मैसेज

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2024 / 05:21 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 5:21 pm IST

Kolkata Rape Murder Case Big Update: नई दिल्ली। कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 9 अगस्त की रात 2:45 बजे तक पीड़िता डॉक्टर जीवित थीं। इस बात की पुष्टि एजेंसियों के पास मौजूद तकनीकी साक्ष्यों से हुई है। दरअसल, उस रात पीड़िता की कजिन ने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसका जवाब पीड़िता ने रात 2:45 बजे के आसपास दिया था। तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार, पीड़िता के मोबाइल फोन से उस समय एक मैसेज भेजा गया था, जो उनके जीवित होने की ओर इशारा करता है। एजेंसियों ने इस मैसेज को महत्वपूर्ण सुराग के रूप में माना है, जो पीड़िता के अंतिम समय के बारे में जानकारी दे सकता है।

Read More: Plastic Found in Train Meal: अब तो हद ही हो गई.. ट्रेन के खाने में मिला ये चीज, IRCTC ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना 

क्या पीड़िता ने ही भेजा था मैसेज?

सूत्रों का कहना है कि एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह मैसेज खुद पीड़िता ने भेजा था या किसी और ने उनके फोन का इस्तेमाल किया था। हालांकि, शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि मैसेज उनके फोन से ही भेजा गया था। वहीं, इस मामले में एजेंसियों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि घटना की सही समय-सीमा और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। मैसेज की बात सामने आने के बाद, एजेंसियां अब आगे की जांच में जुटी हुई हैं, जिसमें इस मैसेज के समय और उसके बाद की गतिविधियों का विश्लेषण किया जा रहा है।

Read More: PM Modi’s visit to Pakistan Latest Update : पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर दिया बड़ा झटका..! ठुकरा दिया शहबाज शरीफ का न्योता, जानें क्या कहा.. 

9 अगस्त की रात को रेप के बाद हुई थी हत्या

बता दें कि 9 अगस्त की रात को आरोपी संजय रॉय ने दर्दनाक घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। वहीं, वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।

Read More: PM kisan Samman Nidhi 18th Installment: सितंबर या अक्टूबर कब आएगी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त, यहां जानें ताजा अपडेट 

पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

कोलकाता पुलिस ने CCTV फुटेज में दिख रहे लगभग 15 लोगों से पूछताछ की, जिसमें रात 3 बजे से 4 बजे के बीच अस्पताल में मौजूद लोगों को खास तौर पर शामिल किया गया। 4 बजे के आसपास आरोपी संजय रॉय की तस्वीर CCTV में कैद हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती सौरभ के भाई को दिखाया गया। सौरभ के भाई ने संजय की पहचान की। इसी पहचान के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया, जिसमें ये बात सामने आई कि, सौरभ ने संजय को खाने पर बुलाया था, लेकिन रास्ते में ही सौरभ को उसके भाई ने कॉल किया और बताया कि संजय को पुलिस तलाश कर रही है।

Read More: BJP Warns Kangana Ranaut: भाजपा ने कंगना रनौत को हड़काया, कहा- आगे ऐसा बयान न दें, किसान आंदोलन को लेकर कही थी ये बातें

गिरफ्तारी के दौरान नशे में था आरोपी

जब संजय सौरभ के पास पहुंचा, तो उसने खाना तो नहीं खाया, लेकिन बताया कि आरजी कर अस्पताल में एक कांड हो गया है और पुलिस उसे ढूंढ रही है। संजय ने जवाब दिया, “मैं देखता हूं,” और फिर वापस फोर्थ बटालियन पहुंचा फिर शराब पी और सो गया। जब कोलकाता पुलिस संजय को पकड़ने पहुंची, तब वह शराब के नशे में था। गिरफ्तारी के बाद संजय ने पुलिस को कहा, “मुझे फांसी दे दो।” गिरफ्तारी के दूसरे दिन भी संजय के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखा। उसने पुलिस के सामने सारी बातें सामान्य तरीके से बताईं, जिसमें वारदात के बाद की उसकी हरकतें भी शामिल थीं।

Read More: Traffic Rules in UP: बचके रहना रे बाबा… अब कार चालकों को भी लगाना होगा हेलमेट! ट्रैफिक पुलिस ने काटा 1,000 का चालान 

ऑपरेशन थियेट क्यों तलाश रहा था आरोपी?

पुलिस ने यह भी जांच की कि उस रात संजय ऑपरेशन थियेटर (OT) क्यों तलाश रहा था। सूत्रों के मुताबिक, आशंका  है कि संजय रॉय ने सेमिनार हॉल को ऑपरेशन थियेटर समझकर वहां प्रवेश किया हो।पुलिस ने संजय से पूछा कि उसने चेतला रेड लाइट इलाके में सेक्स क्यों नहीं किया, सिर्फ सौरभ ने ही क्यों किया, तो इसके जवाब में संजय ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं थे। हालांकि, पुलिस संजय के इस बयान पर संदेह जता रही है और मान रही है कि उस रात संजय के दिमाग में पहले से ही किसी वारदात को अंजाम देने का इरादा था।

Read More: Stree 2 Box Office Collection : ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 

संजय के हाथ और जांघ पर खरोंच के निशान 

संजय रॉय की मेडिकल जांच में उसके हाथ और जांघ पर ताजा खरोंच के निशान मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वारदात के दौरान उसने संघर्ष किया हो। फिलहाल पुलिस संजय के हर बयान और गतिविधि की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस गंभीर अपराध की सच्चाई को सामने लाया जा सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो