कोलकाता, 14 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके एक रिश्तेदार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में मिला था।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मृतक महिला के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और लस्कर के उसके साथ संबंध थे।
महिला रीजेंट पार्क और आसपास के इलाकों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी जबकि आरोपी निर्माण मजदूर है।
पुलिस ने बताया कि लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बासुलडांगा से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने महिला की हत्या की बात कबूल कर ली।
महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था जबकि धड़ शनिवार को रीजेंट पार्क में मिला। शरीर के कई अंग अभी भी गायब हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता शरीर के शेष हिस्सों को बरामद करना और हत्या के पीछे का सही मकसद जानना है।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
समाज के सभी वर्गों को मजबूत करके झारखंड को आगे…
12 mins ago