नई दिल्ली: Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच भारतीय चिकित्सा संघ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की पीजी छात्र नृशंस हत्या मामले में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने पश्चिम बंगाल सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को दंडित करने की मांग की है।
Kolkata Doctor Murder Case आईएमए ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपराध को संभव बनाने वाली स्थितियों की विस्तृत जांच करने और कार्यस्थल पर डॉक्टरों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठाने की मांग की। आईएमए ने इन मांगों पर दो दिन का अल्टीमेटम दिया था।
आईएमए ने पत्र लिखा, “हम आपके समक्ष सुरक्षित क्षेत्र, सुरक्षा उपाय और हिंसा पर रोकथाम के उपाय के रूप में केंद्रीय कानून की मांग करते हैं। हमें उम्मीद है कि आप बिगड़ती जमीनी स्थिति के मद्देनजर हमारी मांगों पर अनुकूल रूप से विचार करेंगे।”
आपको बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी का खुलासा शुक्रवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में उसका शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे भी मिले थे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखा है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग की है:
1. मामले की निष्पक्ष जांच हो और… pic.twitter.com/KOoGTKmBj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2024
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours ago