कोलकाता, 13 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोलकाता में सोमवार की सुबह एक स्कूल की इमारत के चौथे तल पर कांच के पैनल का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने से दो विद्यार्थी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि एक विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि दूसरे को एक निजी अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे जब विद्यार्थी स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी कांच का एक बड़ा ‘पैनल’ अपने ‘फ्रेम’ के साथ चौथी मंजिल से टूटकर गिर गया, जिससे दो छात्र घायल हो गए।
हालांकि अभिभावकों के एक वर्ग ने दावा किया है कि दो विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी।
स्कूल अधिकारियों ने बताया कि बीमारी के कारण एम्बुलेंस चालक उपलब्ध नहीं था, लेकिन घायलों पर तत्काल ध्यान दिया गया।
रासबिहारी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देबाशीष कुमार ने स्कूल का दौरा किया और कहा कि यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा विद्यालय प्रशासन को अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
स्कूल के एक अधिकारी ने कहा कि इस हादसे की जांच करायी जायेगी।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)