कोच्चि में फेसबुक पर शेयर के कारोबार से धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार |

कोच्चि में फेसबुक पर शेयर के कारोबार से धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कोच्चि में फेसबुक पर शेयर के कारोबार से धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 01:53 PM IST, Published Date : October 23, 2024/1:53 pm IST

कोच्चि, 23 अक्टूबर (भाषा) केरल के कोच्चि में ‘फेसबुक प्रोफाइल’ के जरिए शेयर की खरीद-फरोख्त में भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर लोगों से 52.22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मिली शिकायत के आधार पर अलप्पुझा से मोहम्मद अल्ताफ हुसैन (21) और मोहम्मद शियास (29) तथा मलप्पुरम से मोहम्मद शबीब (23) को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी फेसबुक पर बनाई गई एक प्रोफाइल के जरिए शेयर की खरीद-फरोख्त में भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी कर रहे थे।

कोच्चि पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)