कोच्चि जाने वाला विमान चेन्नई में ‘‘आपात’’ स्थिति में उतरा, यात्री सुरक्षित: हवाई अड्डा अधिकारी |

कोच्चि जाने वाला विमान चेन्नई में ‘‘आपात’’ स्थिति में उतरा, यात्री सुरक्षित: हवाई अड्डा अधिकारी

कोच्चि जाने वाला विमान चेन्नई में ‘‘आपात’’ स्थिति में उतरा, यात्री सुरक्षित: हवाई अड्डा अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 12:50 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 12:50 pm IST

चेन्नई, नौ दिसंबर (भाषा) कोच्चि जा रहे एक निजी विमान को सोमवार को तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद यहां चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निजी विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट’ ने कहा कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और यात्रियों को ‘‘सुरक्षित सामान्य रूप से विमान से बाहर निकाला गया’’।

हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, विमान 117 यात्रियों को लेकर यहां से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि पायलट को बाद में ‘‘तकनीकी गड़बड़ी’’ का पता चला, जिसके बाद विमान को चेन्नई वापस ले जाया गया और ‘‘आपात’’ स्थिति में उतारा गया।

उन्होंने बताया कि आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए और विमान को सुरक्षित रूप से उतर गया।

इस बीच, ‘स्पाइसजेट’ ने कहा कि विमान तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई लौट आया। ‘स्पाइसजेट’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नौ दिसंबर, 2024 को चेन्नई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाला ‘स्पाइसजेट क्यू400’ विमान तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई लौट आया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य रूप से विमान से उतारा गया।’’

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)