New Year 2025 Traffic Guidelines: साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हर किसी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। आज शाम कई लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार अपने शहर की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जरूर जान लें। देश के लगभग सभी शहरों के लिए पुलिस द्वारा यातायात नियम जारी कर दिए गए हैं।
New Year 2025 Traffic Rules For Visakhapatnam
विशाखापत्तनम पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए यातायात नियम जारी किए है। 31 दिसंबर रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 5 बजे तक एनटीआर स्टैच्यू जंक्शन से द पार्क होटल जंक्शन के बीच वाहनों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। इसी तरह, हनुमंतवाका से अदिविवरम, गोशाला जंक्शन से वेपगुंटा जंक्शन, पेंडुर्थी से कॉन्वेंट जंक्शन होते हुए एनएडी जंक्शन तक पूरे बीआरटीएस रोड पर बीच की लेन भी इसी समय के दौरान बंद रहेगी। आपातकालीन वाहनों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी तरह, तेलुगु थल्ली फ्लाईओवर भी 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।
New Year 2025 Traffic Rules For Delhi
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे, ये सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा। कनॉट प्लेस के पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उनके खिलाफ एक्शन होगा। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
New Year 2025 Traffic Rules For MP
मध्यप्रदेश के भोपाल में नए साल के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जश्न के दौरान होश खोया तो पुलिस अपने ढंग से न्यू ईयर मनवा देगी। शहर में 100 प्वाइंट पर 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 100 पॉइंट पर बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ जवान तैनात कर दिए गए हैं। 40 पॉइंट पर स्पीड राडार गन से चेकिंग की जाएगी। शाम 6 बजे से ग्रांड चैकिंग शुरू होगी। न्यू ईयर पर जगह-जगह पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करेगी। इस बीच अगर जश्न में होश खोया तो पुलिस लॉकअप में नया साल मनेगा।
ग्वालियर में रात 10 बजे डीजे बंद हो जाएंगे। शहर में 1500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए 100 से ज्यादा चौकिंग प्वाइंट बनाएं गए हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव वाले मामले पर शख्स को हवालात जाना होगा। इंदौर में भी 2 हजार जवान तैनात होंगे। सिटी और आउटर एरिया में 50 विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। 35 थानों के टीआई सहित 70 प्रतिशत फोर्स आज फील्ड में रहेगा। वहीं, नशा कर वाहन चलाने वालों की गाड़ियां भी जब्त होगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस द्वारा दिए गए निर्देश होते हैं, जिनमें नए साल जैसे खास मौकों पर यातायात प्रबंधन के लिए मार्गों में बदलाव, बैरिकेडिंग, और नो-एंट्री जोन की जानकारी शामिल होती है।
अपने शहर की ट्रैफिक एडवाइजरी जानने के लिए स्थानीय पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल, या स्थानीय समाचार चैनलों पर अपडेट देखें।
नहीं, नए साल के दिन कुछ रूट्स पर बैरिकेडिंग या डायवर्जन हो सकता है। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और जश्न स्थलों के पास मार्ग परिवर्तित किए जा सकते हैं।
अधिकांश शहरों में सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध रहेगा, लेकिन उनकी समय-सारिणी में बदलाव हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय परिवहन सेवा की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।
यातायात नियमों का पालन न केवल दुर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरी है, बल्कि यह अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जश्न को सुगम बनाने में भी मदद करता है।