नई दिल्ली । आईपीएल के 16वें सीजन में खराब शुरुआत करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद धीरे धीरे फॉर्म में आ रहा है। जिसके संकेत सनराइजर्स ने लगातार दो मैच जीतकर दे दिए है। शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हैदराबाद और कोलकाता की टीम आमने सामने थी।
यह भी पढ़े : KKR vs SRH IPL 2023 : हैरी ब्रूक के तूफान में उड़ा कोलकाता, 23 रन से गंवाया मैच, काम नहीं आया नीतीश और रिंकू का अर्धशतक
कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने 20 ओवर में ताबड़तोड़ 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में नाइटराइडर्स ने सात विकेट पर 205 रन बना पाई । रिंकू सिंह 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान नीतीश राणा ने 41 गेंद पर 75 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़े : साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशि वालों के लिए लेकर आएगा बड़ा संकट, होगा पैसों का नुकसान, परिवार पर आ सकती है मुसीबत
सनराइजर्स के हैरी ब्रूक ने 56 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। यह आईपीएल के 16वें सीजन का पहला शतक है। कप्तान एडेन मार्करम ने 26 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद पर 32 और हेनरिच क्लासेन ने छह गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए।
यह भी पढ़े : Transfer : IAS और IFS अफसरों के हुए बंपर तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, सूची जारी
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
7 hours ago